![]()
रीवा।रीवा जिले के चाकघाट स्थित यूपी-एमपी के बार्डर से करीब 5 किलो मीटर दूर यूपी के नारीबारी के पास चाकघाट निवासी व्यापारी के कार में नकाबपोश बदमाशो ने देशी बम से हमला कर दिया. तेज धमाके के साथ कार के एक हिस्से में आग लग गई. कार सवार व्यापारी जान बचाकर कार से बाहर निकल कर भागे. यूपी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रीवा जिले के चाकघाट से प्रयागराज शादी समारोह में जा रहे व्यापारी की कार पर उत्तर प्रदेश सीमा में बम से हमला हुआ. यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे नारीबारी बैजनाथ लकड़ी टाल के पास हुई. जानकारी के अनुसार कार ड्राइवर पिन्टू केशरवानी को रास्ते से पिक करने के लिए गाड़ी जैसे ही रुकी, पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर देसी बम से हमला कर दिया. हमले में वेद द्विवेदी और शुभम केशरवानी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है. हमले के बाद कार सवार लोग किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाकर भागे. इस सनसनीखेज हमले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें बाइक सवार हमलावरों को बम फेंकते हुए साफ देखा जा सकता है. यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश जारी है. एमपी और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार रवि केशरवानी, वेद द्विवेदी युवा मोर्चा महामंत्री भाजपा, शुभम केशरवानी पूर्व पार्षद, राजमन केशरवानी सभी निवासी चाकघाट कार में मौजूद थे. यह हमला क्यों हुआ, यह जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है. प्रयागराज एसीपी कुंजलता ने बताया कि कार सवार सभी युवक चाकघाट (रीवा) के निवासी हैं और प्रयागराज जा रहे थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी पकड़े जायेगे.
