
इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में होली के दिन हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ रहा है। पुलिस ने तीन वकीलों पर एक बुजुर्ग से मारपीट का केस दर्ज किया था, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। जब सीसीटीवी फुटेज में तीनों वकीलों द्वारा बुजुर्ग को पीटते हुए देखा गया और पुलिस ने कार्रवाई की, तो वकीलों में नाराजगी बढ़ गई।
शनिवार दोपहर को बड़ी संख्या में वकील परदेशीपुरा थाने पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे। वकीलों ने इंदौर हाईकोर्ट तिराहे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे करीब दो घंटे तक शहर का यातायात प्रभावित रहा।
तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब मौके पर पहुंचे तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव पर वकीलों ने शराब के नशे में होने का आरोप लगाया और उन्हें घेर लिया। इस दौरान थाना प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की की गई, यहां तक कि उन्हें थाने तक खदेड़ दिया गया। हंगामे में मौके पर पहुंचे एसीपी की वर्दी तक फट गई।
इस बीच अपने ऊपर लगे आरोप पर
थाना प्रभारी बोले मैं मेडिकल जांच के लिए तैयार हूं।
उन्होंने कहा कि वह नशे में नहीं थे और इसे साबित करने के लिए किसी भी मेडिकल जांच के लिए तैयार हैं।
