बिहार चुनाव 2025 में खेसारी लाल यादव (RJD) छपरा सीट से हार गए, जिसके बाद उन्होंने हाथ जोड़े। वहीं, मैथिली ठाकुर (BJP) अलीनगर सीट से जीतीं, उनकी मां खुशी से रो पड़ीं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित हो चुके हैं, और इस बार कई हाई-प्रोफाइल भोजपुरी और लोक कलाकारों की किस्मत का फैसला हुआ है। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को उनकी सीट पर हार का सामना करना पड़ा है, जबकि लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने जीत दर्ज कर राजनीति में दमदार एंट्री की है। इन दो बड़े सितारों के चुनावी नतीजे बिहार की राजनीति के लिए एक मिश्रित संदेश लेकर आए हैं।
जहां आरजेडी (RJD) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले खेसारी लाल यादव को छपरा सीट पर हार मिली, वहीं बीजेपी (BJP) की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने दरभंगा की अलीनगर सीट पर शानदार जीत हासिल की।
