
छतरपुर। दीपावली व धनतेरस त्योहार को देखते हुए छतरपुर पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा और यातायात के लिए कड़े प्रबंध किए हैं। भीड़भाड़ वाले बाजारों, पटाखा स्थलों, सराफा बाजार और प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है।
सुरक्षा में 125 जवान, 10 मोबाइल पार्टियां सक्रिय
सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि त्योहार के दौरान कुल 125 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। साथ ही 10 मोबाइल पार्टियां और 15 फिक्स्ड पॉइंट बनाए गए हैं, जो 24 घंटे गश्त और सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
यातायात नियंत्रण के लिए 42 पुलिसकर्मी
त्योहार में बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए 42 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि यह दल मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति को रोकने और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने का कार्य करेगा।
पटाखा बाजार में फुल-प्रूफ सुरक्षा
पटाखा बाजारों में अग्निशमन यंत्र, रेत-पानी की बाल्टियाँ, बैरिकेडिंग की जांच की गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए–4 फायर ब्रिगेड, 2 इमरजेंसी यूनिट, मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैयार स्थिति में रखी गई हैं।
