स्लम एरिया में कचरा पृथकीकरण को लेकर प्रशिक्षण

भोपाल। नगर पालिक निगम भोपाल के सदस्यों द्वारा गुरुवार को स्वच्छता प्रशिक्षण आयोजित किया गया. ज़ोन 6 के वार्ड 51 में बाबा नगर स्लम एरिया में कचरा पृथकीकरण को लेकर 6 बिन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें वार्ड रहवासियों को कचरा पृथकीकरण 6 बिन को लेकर चर्चा कर उन्हें इसके महत्व के बारे में बताया गया. रहवासियों को बताया गया कि कचरा पृथकीकरण को हमे दैनिक जीवन मे लाना होगा. क्योंकि हमारा कचरा हमारी जिम्मेदारी है, तो हमें इसको अलग अलग संग्रहित करना होगा. अपने कचरे को पहचाने और कचरा वाहन में लगे 6 रंग के बिन में ही डाले.

Next Post

आयुष्मान कार्ड: वार्ड कार्यालयों में 15 जुलाई तक बनेंगे

Fri Jun 20 , 2025
भोपाल, आयुष्मान कार्ड बनने से शेष रह गए पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाने का अभियान भोपाल में चलाया जा रहा है. शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के उद्देश्य से आपके द्वारा निरामयम 2.0 अभियान 15 जुलाई तक संचालित किया जा रहा है. अभियान के तहत आयुष्मान योजना अंतर्गत […]

You May Like