पहलगाम मुद्दे पर दो दिन हो संसद में चर्चा : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के विभिन्न पक्षों पर विचार-विमर्श के लिए संसद में कम से कम दो दिन तक चर्चा करायी जानी चाहिए।

पार्टी ने आज यहां कहा कि इस मुद्दे ने पूरे माहौल को गहराई से प्रभावित किया है। देश का हर नागरिक इसके विभिन्न पक्षों की पड़ताल कर असलियत जानना चाहता है,इसलिए इस मुद्दे पर संसद में व्यापक विचार किया जाना चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले पर हमें कम से कम दो दिन की बहस और चर्चा करनी होगी। हमारे सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर चर्चा की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तानी वायुसेना के अभियानों में चीन की भूमिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किए गए दावे ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दें हैं जिन पर संसद में चर्चा जरूरी है। कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन मानता है कि इन मुद्दों पर गहन चर्चा ज़रूरी है। उनका यह भी कहना था कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर संसद में बहस कराने की वाजिब और ज़रूरी मांग कर रहे हैं।

Next Post

पिकअप हादसे के घायलों के प्रति विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने संवेदनशीलता दिखाई

Fri Jul 18 , 2025
सांची:देवनगर थाना क्षेत्र के मुडियाखेड़ा के पास मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बीस से अधिक मजदूर घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मानवीय पहल दिखाते हुए तत्परता से घायलों की मदद की।घटना में कल्लू, केशर, […]

You May Like