जैन मुनियों को मिले पूर्ण सुरक्षा, ज्ञापन सौंपा

मंदसौर। रविवार की रात को नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर छह बदमाशों ने हमला कर दिया। रात करीब 12 बजे आरोपियों ने लूट के इरादे से लाठी और धारदार हथियार से हमला किया। इस घटना से सकल जैन समाज और सर्व समाज में घोर आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में 14 अप्रैल सोमवार को सकल जैन समाज के तत्वावधान में सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम्, दिवाकर मंच, नवयुवक परिषद, सिंधी जनरल पंचायत समाज, सकल ब्राहम्ण समाज, जाट समाज, कुमावत समाज, सेन समाज, ग्वाला समाज, राजपूत समाज, वाल्मिकी समाज, कहार समाज, राठौर तेली समाज, मराठा समाज, बोहरा समाज, माहेश्वरी समाज, पोरवाल समाज, पालीवाल समाज डबकर समाज और सर्व समाज के प्रतिनिधियों और जिला उत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंचकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीदार सोनिका सिंह और सीएसपी सतनामसिंह को सौंपा।सकल जैन समाज के संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा ने घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह साधु-संतो पर अत्याचार हुआ है। सकल जैन समाज तीव्र विरोध करेगा। विधायक विपिन जैन ने साधु संतो को सुरक्षा देने की मांग करते हुए कहा कि इस तथ्य को पूर्ण करवाने के लिए पूरे प्रयत्नो से हम तत्पर रहेंगे।

ज्ञापन में मांग की गई है कि इस गंभीर घटना की सघन जांच कर सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जावें तथा अन्य दोषियों से कठोर सजा दिलवाने की व्यवस्था तथा प्रबंध किये जायें। जैन संत और साध्वियों द्वारा नियमपूर्वक पैदल विचरण किया जाता है। अत उनकी सुरक्षा की व्यवस्था पूरे प्रदेश के मार्गो में कि जावें। घटना से पूर्व जैन समाज सिंगोली द्वारा पुलिस को सूचना दी जाकर संरक्षण की मांग की गई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया इसकी भी जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जायें।

Next Post

ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग बगैर अनुमति नहीं कर सकेंगे

Mon Apr 14 , 2025
झाबुआ। ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर, डीजे, बैंड, प्रेशर हार्न) का प्रयोग अब बगैर अनुमति नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नेहा मीना ने उक्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। जिसमें जिले के अंतर्गत समस्त उत्सव, आयोजन के दौरान लाउड स्पीकर, डीजे, बैंड, प्रेशर हार्न तथा अन्य ध्वनि […]

You May Like