भोपाल, 25 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूनाइटेड किंगडम (यूके) के साथ किया गया व्यापार संबंधित अनुबंध दोनों देशों के संबंधों को अलग मुकाम देगा।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा ब्रिटेन के साथ किया गया फ्री ट्रेड एग्रीमेंट न केवल उद्योग, व्यापार और व्यवसाय के लिए उत्तम है, बल्कि हमारे संबंधों को एक अलग मुकाम देगा।
उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल जैसे अभियानों से भारत का वैश्विक स्तर पर विस्तार सराहनीय है।
