जबलपुर: गढ़ा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चुराये हुये 15 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर जप्त किए गये है।
पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गढ़ा थाना अंतर्गत सिद्धनगर खेरमाई मंदिर के पीछे रहने वाले अनिल जैन के घर में ताला लगाकर 25 फरवरी को दमोह परिवार के साथ गए थे 2 मार्च को वापिस लौटे तो घर का ताला टूटा था।
17 लाख के जेवरात गायब थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी करते हुए अविनाश रैकवार उर्फ शशांक 28 वर्ष निवासी मच्छू की होटल के पीछे छोटी संतोषी माता मंदिर के पास थाना धमापुर एवं राजकुमार उर्फ मनमोहन झारिया 28 वर्ष निवासी भटरा मोहल्ला शारदा मंदिर बरेला, मयंक बर्मन 25 वर्ष निवासी गढा पुरवा छोटा जैन मंदिर के पास थाना गढ़ा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर तीनों ने अपने एक अन्य साथी अभिषेक के साथ मिलकर सिध्द नगर खेरमाई मंदिर के पीछे एक सूने मकान में घुस कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराये हुये जेवर एंव रूपये आपस मे बांट लेना बताये। आरोपी अभिषेक की तलाश की जो नहीं मिला। उपरोक्त तीनों आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। फरार अभिषेक की तलाश जारी है।