नयी दिल्ली (वार्ता) खनन, विनिर्माण और विद्युत क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन की बदौलत पिछले वर्ष नवंबर में देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) 5.2 प्रतिशत बढ़ गया जबकि अक्टूबर 2024 के 3.5 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में अधिक है।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) की शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2024 में खनन क्षेत्र में 1.9 प्रतिशत, विनिर्माण में 5.8 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र ने 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
मंत्रालय ने बताया, “नवंबर 2024 के लिए आईआईपी का त्वरित अनुमान 148.4 है, जो नवंबर 2023 के 141.1 के मुकाबले अधिक है। खनन, विनिर्माण, और बिजली क्षेत्रों के लिए औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक क्रमशः 133.8, 147.4 और 184.1 रहे।”
विनिर्माण क्षेत्र में 23 उद्योग समूहों में से 18 ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की। इनमें शीर्ष योगदानकर्ताओं में “मूल धातुओं का निर्माण” (7.6 प्रतिशत), “विद्युत उपकरणों का निर्माण” (37.2 प्रतिशत) और “अन्य गैर-धातु खनिज उत्पादों का निर्माण” (12.0 प्रतिशत) शामिल हैं।
इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने आईआईपी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “नवंबर में आईआईपी वृद्धि अनुमानित थी, हालांकि यह हमारे पूर्वानुमान से थोड़ी कम रही।” इक्रा का अनुमान है कि दिसंबर 2024 में आईआईपी वृद्धि 3-5 प्रतिशत के दायरे में रह सकती है, जो नवंबर 2023 में 2.5 प्रतिशत और दिसंबर 2023 में 4.4 प्रतिशत थी।