प्रतिदिन 30 से अधिक रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएं

निगम आयुक्त ने झोनल अधिकारियों को दिए निर्देश
रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम की समीक्षा बैठक ली

इंदौर: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा जलगंगा संवर्द्धन अभियान के तहत रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के संबंध में स्मार्ट सिटी बस ऑफिस में झोनवार समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, समस्त झोनल अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा जल गंगा संवर्द्धन अभियान एवं वंदे जलम अभियान के तहत वर्षा ऋतु के पूर्व वर्षा जल को संग्रहण करने हेतु जोन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर वाटर रिचार्जिंग शॉफ्ट के साथ ही रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम की झोनवार समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक के दौरान झोनवार लक्ष्य से कम रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने पर समस्त झोनल अधिकारियों को अपने आवंटित झोन क्षेत्र में प्रतिदिन 30 से अधिक रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के संबंध में निर्देशित किया गया.

स्वंय जाकर सर्वे करें
आयुक्त द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया कि जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत वर्षा जल संरक्षण हेतु स्वंय झोनल अधिकारी अपने झोन क्षेत्र में स्वंय जाकर स्थानों का सर्वे कर, लक्ष्यानुसार कार्य करें. उपरोक्त कार्य मे सहायक राजस्व अधिकारी, एई के साथ समन्वय कर रहवासी भवन के साथ ही व्यवसायिक भवन में भी रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिये नागरिको को प्रेरित करें.

Next Post

चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

Wed Jun 12 , 2024
जबलपुर: सिविल लाईन थाना अंतर्गत मालगौदाम चौक रेल्वे कोच रेस्टोरेंट के सामने बदमाशों ने एक युवक को चाकू से गोद दिया। हमले में घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ाते […]

You May Like