आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार

सिवनी।दो अलग अलग स्थानों पर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खेलने एवं खिलाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली में कार्यवाही की गई। जिसमें तीन आरोपीगण को पुलिस ने धर दबोचा है।

मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी की घसियारी मोहल्ला में मोहम्मद शोहेब खान उर्फ सोनू हैदराबाद व पंजाब के बीच आईपीएल क्रिकेट सट्टा की आईडी बांट रहा है एवं हारजीत के दांव पर आंनलाईन क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। जो पुलिस ने उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि वह इमरान उर्फ इम्मू नि कटंगी रोड एवं जितु यादव नि. बरघाट रोड गणेश चौक के पास के लिये काम करता है। जिनके विरुध्द अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को एक और सूचना प्राप्त हुई कि गणेश चौक व्यायाम शाला के पास दीपक चौरसिया व सौरभ साहू हैदराबाद व पंजाब के बीच हो रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में लोगो से आंनलाईन आईडी के माध्यम से क्रिकेट में लगने वाले चौका, छक्का व मैच हारजीत में रुपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा खिला रहे है जो मौके पर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ व मोबाईल चेक करने पर बताये की निहाल डोंगरे एवं राज सूर्यवंशी से हम दोनों ऑनलाईन क्रिकेट आईडी लेकर मैं लोगों को देते हैं एवं घनश्याम गोस्वामी और हम दोनों मिलकर कमीशन पर काम करते है जो उक्त सभी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Next Post

होटल स्मार्ट हवेली इन में पकड़ा सेक्स रैकेट, बंगाल, चंडीगढ़, यूपी की सात कॉल गर्ल मिलीं

Sun Apr 13 , 2025
ग्वालियर। सिटी सेंटर में होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस ने दबिश दी तो होटल के दो रूम में दो युवकों के साथ दो कॉल गर्ल आपत्तिजनक हालत में मिलीं। जब पुलिस ने होटल के अन्य रूम की तलाशी ली तो […]

You May Like