जबलपुर: देवर-भाभी के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली दरिंदगी की वारदात प्रकाश में आई हैं जहां रिश्ते का देवर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर भाभी की आबरू लूटता रहा। पीडि़ता ने बरेला थाना अंतर्गत गौर चौकी में पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस के मुताबिक गौर निवासी 30 वर्षीय महिला शादीशुदा हैं। दो साल पहले जब महिला अकेली थी तभी रिश्ते का देवर 19 वर्षीय निवासी कटिया घाट का पहुंचा और जबरदस्ती महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना ली।
इसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और बदनाम करने की धमकी देकर लगातार महिला को हवस का शिकार बनाता रहा। 31 दिसम्बर 24 को भी महिला जब अकेली थी तब वह पहुंचा और दुष्कर्म किया। जिसके बाद कल रात में पीडि़ता किसी तरह हिम्मत करके गौर चौकी पहुंची जहां उसने पीडि़ता ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए आपबीती सुनाई। पुलिस ने. आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।