सतना शहर में आज पेयजल की आपूर्ति हुई है बाधित

सतना: एमएलडी फिल्टर प्लांट में आवश्यक संधरण कार्य कराए जाने के चलते गुरुवार यानी 10 अप्रैल को शहर में पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी.जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम धीरज कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल यानी गुरुवार को 41 एमलडी फिल्टर प्लांट में आवश्यक संधारण कार्य कराया जाना है. जिसके कारण शहर की 15 टंकियों की सायंकालीन सप्लाई एवं फीडर से शहर में होने वाली पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.

जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार शहर की जिन पानी की टंकियों की सायंकालीन सप्लाई बाधित रहेगी उनमें बगहा, झंकार टाकीज टंकी, अशोक बिहार टंकी, संतोषी माता टंकी, हनुमान नगर नई टंकी, हनुमान नगर पुरानी टंकी, टिकुरिया टोला, बाइपास टंकी, सब्जी मण्डी पानी की टंकी, कलेक्टोरेट पानी की टंकी, जवाहर नगर पानी की टंकी, पतेरी पानी की टंकी और व्यंकट क्र. 2 पानी की टंकी सम्मिलित हैं. इसके साथ ही पौराणिक टोला फिडर और बरदाडीह फिडर से होने वाली पेयजल आपूर्ति भी बाधित रहेगी.

Next Post

मप्र में नर्सिंग शिक्षा की हालत शर्मनाक, 300 से ज्यादा कॉलेज घटकर 95 रह गए

Thu Apr 10 , 2025
भोपाल: नर्सिंग शिक्षा में कथित घोटाले को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर मोहन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश की नर्सिंग शिक्षा की दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया […]

You May Like