फिट इंडिया अभियान का नेतृत्व करें डाक्टर: मांडविया

नयी दिल्ली 11 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि डॉक्टरों को स्वास्थ्य और निवारक देखभाल को बढ़ावा देकर फिट इंडिया अभियान का नेतृत्व करना चाहिए।

श्री मांडविया ने शुक्रवार को फरीदाबाद के ‘ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल’ के दूसरे स्नातक दीक्षांत समारोह काे संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास में स्वास्थ्य पेशेवरों बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। समर्पण, नैतिक व्यवहार और समुदाय की सेवा की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जुनून और ईमानदारी के साथ अपनी यात्रा जारी रखनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज एक स्वस्थ राष्ट्र की नींव है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ‘फिट इंडिया अभियान’ के पथप्रदर्शक हैं, जो जनता के बीच स्वास्थ्य, निवारक देखभाल और स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने नए डॉक्टरों से ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में सेवा करने, जमीनी हकीकत को समझने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि स्वास्थ्य सेवा सुलभ, सस्ती और नैतिक बनी रहे।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण केवल प्रधानमंत्री का केवल सपना नहीं है बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों का साझा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परामर्श और बचाया गया प्रत्येक जीवन राष्ट्रीय उत्पादकता और प्रगति में योगदान देता है।

समारोह में श्री मांडविया ने वर्ष 2016, 2017, 2018 और 2019 बैच के 100-100 छात्रों और 47 स्नातकोत्तर छात्रों के कुल 447 छात्रों ने स्नातक की उपाधि प्रदान की।

Next Post

विजेंद्र गुप्ता ने कैग रिपोर्टों पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की

Fri Apr 11 , 2025
नयी दिल्ली , 11 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्टों पर शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। श्री गुप्ता ने ऑडिट टिप्पणियों पर समयबद्ध कार्रवाई के महत्त्व को रेखांकित किया तथा शासन में उत्तरदायित्व और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के […]

You May Like