आबकारी टीम ने जब्त की अवैध देशी मदिरा

ग्वालियर,12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में आबकारी टीम ने दबिश देकर विभिन्न स्थानों से लगभग 12000 किलोग्राम गुड लहान और 80 लीटर देशी मदिरा जब्त की है।

सहायक आयुक्त आबकारी राकेश कुमार कुर्मी ने बताया कि जिले के भितरवार क्षेत्र में, चकमियापुर, गोलपुरा और गोहिंदा क्षेत्र में कल आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों से लगभग 12000 किलोग्राम गुड लहान और 80 लीटर देशी मदिरा जब्त की गई। जब्त लहान का सैंपल लेकर शेष लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया है। जब्त मदिरा एवं लहान का अनुमानित बाजार मूल्य 12 लाख 16 हजार रुपए बताया गया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रह और विक्रय को रोकने के लिए जिला प्रशासन की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

Next Post

निलियर में दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम का हुआ समापन,विद्यार्थियो ने वनविहार कर पर्यवारण को समझा

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल/बड़वानी   पानसेमल।सामान्य वन मंडल सेंधवा के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पानसेमल में मध्य प्रदेश इको एमएमपर्यटन बोर्ड द्वारा तैयार की गई रूपरेखा एवं दिशा निर्देशानुसार तथा मुख्य वन संरक्षक खंडवा एवं वन मंडल अधिकारी सेंधवा के निर्देशानुसार […]

You May Like