
जबलपुर। हनुमानताल थाने में मोह. अमीन निवासी रामनगर मस्जिद के पास गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बड़े पापा मोह. मकबूल, छोटे भाई रज्जब पर खुर्शीद और नशीर ने मिलकर पंच एव राड से शुब्बाह शाह मैदान में हमला कर चोट पहुंचा दी। पुलिस में रिपोर्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
