
नरसिंह वाटिका गार्डन के पास गिरा विशाल पेड़, कई लोग घायल!
इंदौर. एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह वाटिका गार्डन के आसपास शुक्रवार रात अचानक एक बड़ा पेड़ गिरने से अफरा-तफरी मच गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पेड़ गिरने की वजह तेज हवा और जर्जर अवस्था मानी जा रही है. राहत व बचाव कार्य जारी है. पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
