फेल हुए आठवीं कक्षा के छात्र ने लगा ली फांसी

जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत भोला नगर में आठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि छात्र का शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आया था जिसमें वह फेल हो गया जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।सीएसपी बीएस गौठरिया ने बताया कि भोला नगर निवासी दीपक चौधरी टेलर है उनकी पत्नी आशा कार्यकर्ता है।

उनके दो बेटे है एक 19 वर्षीय तो छोटा बेटा 13 वर्षीय है जो आठवीं कक्षा का छात्र है। छोटे अंशु चौधरी आठवीं का शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आया था। जिसमें वह फेल हो गया था। इसके बाद से ही वह तनाव में रहने लगा। शनिवार को पति-पत्नी अपने-अपने काम से निकले थे जबकि बडा बेटा दोस्तो के साथ खेलने गया था जब घर मेें कोई नहीं था तब उसने शाम पांच बजे फांसी लगा ली। जब उसका बड़ा भाई घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसे शक हुआ जिसके बाद वह छत से कूदकर पहुंचा तो छोटा भाई अंशु उर्फ अंश चौधरी फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
सीमा विवाद में उलझी तीन थानों की पुलिस
देर रात तक मामले में तीन थानों की पुलिस सुलझी रही। गोहलपुर, माढ़ोताल, विजय नगर थानों की पुलिस देर रात मामले को एक दूसरे के पाले में डालने की कोशिश करती है। तीनों ही थानों की पुलिस का देर रात तक दावा रहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली हे। हालांकि बाद में मामला माढोताल पुलिस का निकला जिसके बाद जहां पदस्थ एसआई मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की।

Next Post

जबलपुर को और सशक्त बनाने नया औद्योगिक कॉरिडोर बने

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निवेश, रोजगार को बढ़ावा, नये उद्योगों को गति देेने सांसद ने केन्द्रीय उद्योग मंत्री को सौंपा पत्र जबलपुर: जबलपुर में औद्योगिक कॉरिडोर बनने से रोजगार के नये अवसर तो सृजित होंगे ही वहीं आर्थिक विकास को भी […]

You May Like

मनोरंजन