उनके दो बेटे है एक 19 वर्षीय तो छोटा बेटा 13 वर्षीय है जो आठवीं कक्षा का छात्र है। छोटे अंशु चौधरी आठवीं का शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आया था। जिसमें वह फेल हो गया था। इसके बाद से ही वह तनाव में रहने लगा। शनिवार को पति-पत्नी अपने-अपने काम से निकले थे जबकि बडा बेटा दोस्तो के साथ खेलने गया था जब घर मेें कोई नहीं था तब उसने शाम पांच बजे फांसी लगा ली। जब उसका बड़ा भाई घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसे शक हुआ जिसके बाद वह छत से कूदकर पहुंचा तो छोटा भाई अंशु उर्फ अंश चौधरी फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
सीमा विवाद में उलझी तीन थानों की पुलिस
देर रात तक मामले में तीन थानों की पुलिस सुलझी रही। गोहलपुर, माढ़ोताल, विजय नगर थानों की पुलिस देर रात मामले को एक दूसरे के पाले में डालने की कोशिश करती है। तीनों ही थानों की पुलिस का देर रात तक दावा रहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली हे। हालांकि बाद में मामला माढोताल पुलिस का निकला जिसके बाद जहां पदस्थ एसआई मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की।