हार्डवेयर की दुकान में आग से सामान जलकर खाक

भैंसदेही।

भैंसदेही अज्ञात कारणों से हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई है। शिकायत में पीड़ित आशुतोष पिता अरविंद झरबडे निवासी वार्ड क्रमांक 11 भैसदेही ने बताया कि सुबह 05 बजे सौरभ राठौर ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारी हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई है। मै तुरंत अपनी दुकान पर गया, जहां देखा तो दुकान पर आग लगी थी। फायर ब्रिगेड आई और आग बुझाया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी मुझे नही है। आग लगने से दुकान में रखे फर्नीचर, पेन्ट आईल, पेन्ट मशीन, कम्प्यूटर, सीमेन्ट, पुट्टी मटेरियल, व्हाईट सीमेन्ट, इलेक्ट्रानिक कांटा 2 नग, सर्टर डेमेज, टीन शेड डेमेज, मिक्सर मशीन, हार्डवेयर मशीन, पीवीसी ऐसेसरीज डेमेज, पीवीसी इलेक्ट्रानिक मटेरियल जल कर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में लाखों रूपये का नुकसान होने की बात कही है। तत्पश्चात पटवारी अजय जावरकर ने पहुंचकर पंचनामा बनाया।

Next Post

किराए पर ली कार हड़पी

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। किराये से कार लेकर वापस न करने वाले के खिलाफ विजयनगर पुलिस ने अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रदीप सिंह शर्मा निवासी कमला नेहरू नगर ने लिखित शिकायत की […]

You May Like

मनोरंजन