लखनऊ, (वार्ता) तालमेल भरे खेल और बेहतर रणनीति की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रविवार को यहां हिमाचल प्रदेश को करीबी मुकाबले में 19-17 से हरा कर 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप की विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिये।
फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शानदार खेल दिखाया और पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की। पहले हॉफ में दोनों ही टीमों ने तेजतर्रार आक्रमण किए लेकिन हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी अपनी चुस्ती के चलते भारी पड़ी और 10-8 से बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ में उत्तर प्रदेश ने प्रतिद्वंद्वी के तेज अटैक का जवाब संयम भरा खेल दिखाते हुए दिया और गोल दागते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली। इस दौरान हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ियों ने कई महत्वपूर्ण मौके भी गंवाए।
वहीं उत्तर प्रदेश की गोलकीपर निहारिका ने भी दमदार खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी के कई अटैक को विफल कर दिया। मेजबान की ओर से नैना ने प्रतिद्वंद्वी के खेमे में सेंध लगाते हुए सर्वाधिक 6 गोल दागे। उनका रेशमा, सुमन, प्रीति व अनन्या ने बखूबी साथ दिया और 3-3 गोल करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। वहीं दिया को एक गोल करने में सफलता मिली। हिमाचल प्रदेश से जस्सी ने 6, काजल ने 5, कृतिका ने 4 और नितिका व मुस्कान ने 1-1 गोल करने में सफलता हासिल की।
