आरक्षक को धमकाया, पीटा, वर्दी फटी, बैज टूटा

रात दो बजे मेडिकल में खुली थी दुकानें, बंद कराने पर हुआ विवाद

 

जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में रात्रि दो बजे तक खुली दुकानें बंद कराने पहुंचे आरक्षक के साथ चार बदमाश उलझ गए। इसके बाद बदमाशों ने आरक्षक के साथ ना केवल अभद्रता की बल्कि धमकाने के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में वर्दी बैज फ्लैप फट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उपद्रव मचाने वाले आरोपियों को पकड़ लिया।‌‌ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं।

जानकारी के मुताबिक वीरेन्द्र यादव तिलवारा में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। रात्रि में जिसकी डयूटी एफआरव्ही डायल 100 में पेट्रोलिग में थी। एफआरव्ही वाहन से पेट्रोलिग गश्त कर रहा था। गश्त के दौरान मेडिकल कालेज गेट के सामने चाय व अन्य दुकानें रात 2 बजे करीब खुली थी जिन्हे आरक्षक बंद करा रहा था तभी दुकान के बाहर चार लड़के विवाद करने लगे। गाली गलौज कर धमकाने लगे। इसके बाद स्कूटी व मोटर साईकिल से पिसनहारी की मढिया तरफ भागे जिस पर आरक्षक ने पीछा किया और छोटा जैन मंदिर के सामने उनको रोका तो चारों झूमाझपटी करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।‌ जिससे आरक्षक को हाथ कोहनी व कमर में चोट आई है। मारपीट में वर्दी बैज फ्लैप फट गया व शर्ट की बटन व नेम प्लेट टूट गई।

वायरलेस पर मैसेज मिलते क्राइम ब्रांच-गढा पुलिस पहुंची

मारपीट के दौरान आरक्षक ने वायरलेस सेट से घटनाक्रम का मैसेज दिया, सूचना मिलते ही

क्राइम ब्रांच व थाना गढा पुलिस मौके पास पहुंच गई और चारों लड़कों को गढा थाना लेकर गई जहां आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।‌

Next Post

सतना में 5 जेवर कारोबारियों से साढ़े 7 लाख की ठगी

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना। शहर में एक 55 वर्षीय महिला और 28 वर्षीय युवक की जोड़ी ने पांच ज्वैलरी शॉप पर धोखाधड़ी की। आरोपियों ने नकली सोना देकर असली सोना लेकर फरार हो गए। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस […]

You May Like

मनोरंजन