सभी नागरिक टीबी की जांच अवश्य कराएँ: देवड़ा

भोपाल, 16 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सभी नागरिक टीबी की जांच अवश्य कराएँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान प्रदेश में चलाया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार द्वारा वर्ष-2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

श्री देवड़ा द्वारा मंदसौर में निक्षय मित्र बनकर फूड बॉस्केट भी प्रदान किये गये। उन्होंने सभी से निक्षय मित्र बनने की अपील भी की।

निक्षय मित्र बनने के लिए निक्षय मित्र का नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल आई.डी. एवं एड्रेस की आवश्यकता होती है। निक्षय मित्र बनने के लिए लिंक पर जाकर संबंधित जानकारी दर्ज कर नि-क्षय मित्र बना जा सकता है। या मोबाइल नंबर +91 9425108553 पर संपर्क भी कर सकते हैं।

 

Next Post

केवल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नहीं, समाज के प्रेरक बनें: मुक्तिबोध

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 16 जनवरी (वार्ता) समाजिक कार्यकर्ता हेमंत मुक्तिबोध ने कहा कि हमें समाज को केवल प्रभावित नहीं बल्कि प्रेरित करना है। यह तभी संभव है जब हम ऐसे कंटेंट का निर्माण करें जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन […]

You May Like