मोटरयान कर बकाया होने पर तीन वाहन जब्त


रीवा:रीवा जिले में परिवहन विभाग ने मोटरयान कर के बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार को चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान तीन वाहनों को जब्त कर लिया. इन वाहनों पर कुल लगभग 5.50 लाख रुपये का मोटरयान कर बकाया है. यह कार्रवाई वाहन मालिकों को समय पर टैक्स जमा करने की चेतावनी के रूप में देखी जा रही है.

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए वाहनों में दो ट्रक और एक माइंस मे चलने वाला लोडिंग वाहन शामिल हैं. इनमें से एक वाहन बिना पंजीयन है जिस पर अकेले ही पंजीयन के रूप मे 5 लाख रूपये का मोटरयान कर परिवहन विभाग को प्राप्त होगा. टीम ने वाहनों को स्थानीय थाने और परिवहन कार्यालय में खड़ा करा दिया है और मालिकों को तत्काल मोटरयान कर जमा करने के लिए कहा गया है.

रीवा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ने बताया कि हाल के सडक़ सुरक्षा को विधिवत बनाने के लिए विभाग द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इस अभियान में कुल 76 वाहनों की जांच की गई, जिसमें अन्य उल्लंघनों पर भी 25 हजार रुपये का चालान काटा गया. आरटीओ ने अपील की है कि सभी वाहन मालिक वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपना मोटरयान कर समय पर जमा करें, अन्यथा ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी.

Next Post

मारपीट कर झगडा कर रहे युवक को रोकने पर गला दबाकर हत्या

Thu Sep 25 , 2025
ग्वालियर: किराएदार महिला की मारपीट कर झगडा कर रहे युवक को रोकने एवं बीचबचाव करने गये वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी गई।संतोष कुशवाह पुत्र स्व. हीरालाल कुशवाह उम्र 65 साल रेडियेंट स्कूल के सामने टावर के पास सालिगराम गुर्जर के मकान गुढा में रहकर स्कूल की बस चलाते […]

You May Like