शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही

जबलपुर: यातायात पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चैकिंग की गई, साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया।

चैकिंग दौरान वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही के साथ-साथ उन्हें यातायात नियमों से अवगत कराया जाकर हेलमेट- सीटबेल्ट पहनने हिदायत भी दी गई। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी के निर्देशन में की गई। कार्यवाही में दौरान यातयात पुलिस बल मौजूद था।

Next Post

12 बकायादारों के बैंक खाते सीज

Sat Sep 20 , 2025
जबलपुर:जिले में वरिष्ठ जिला पंजीयक एवं अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 सितंबर तक जिले के बकायादारों से आर.आर.सी. प्रकरणों में निहित राजस्व की वसूली के लिए 12 बकायादारों के बैंक खाते सीज किए हैं। इन खातों में कुल लगभग 70 लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूलने […]

You May Like