साईकिल पाकर बेटियों को मिलेगी रफ्तार

आष्टा।क्षेत्र के ग्राम लसुडिय़ा विजयसिंह, खाम खेड़ा जत्रा, खाचरौद, अरनिया गाजी,भानाखेड़ी, मेहतवाड़ा के स्कूलों में साईकल वितरण विधायक गोपाल इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में किया गया.

उन्होंने कहा कि इस योजना से बेटियों को नई रफ्तार और नए सपनों की नई उड़ान भरने का सुअवसर मिला है. उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निशुल्क सायकल वितरण योजना लागू की गई है. सबसे अधिक लाभ बालिकाओं को हुआ है. बालिका शिक्षा का प्रतिशत और स्तर बढ़ा है. इस अवसर पर कार्यक्रम में सोनू गुणवान, मंडल अध्यक्ष शिव पाटीदार, राजेन्द्र केशव, नरेन्द्रसिंह ठाकुर, यशवंत ठाकुर, धर्मेन्द्र पहलवान, देवेन्द्र ठाकुर, राहुल ठाकुर, संजय मालवीय, बीआरसी अजबसिंह राजपूत, बीईओ प्रमोद, विद्यालयों के प्राचार्य शिक्षक, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण, विद्यार्थी उपस्थित थे.

 

 

Next Post

विधायक गोपाल सिंह की पहल पर किसानों को मिलेगा मुआवजा

Fri Oct 17 , 2025
आष्टा। क्षेत्र के 300 ग्रामों के 85 हजार किसानों के खाते में 18 अक्टूबर को सिंगल क्लिक से खराब हुई सोयाबीन फसल का मुआवजा मिलेगा. गौरतलब है कि अतिवर्षा के चलते किसानों की सोयाबीन फसल खराब हो गई थी. विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के निर्देश पर पटवारियों द्वारा गांव-गांव का […]

You May Like