जनसुविधा को आसान बनाने पर केंद्रित होगा पुनर्गठन

सतना। मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव एस.एन. मिश्रा ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य जनोन्मुखी और सुलभ प्रशासन उपलब्ध कराना है। इसी लक्ष्य से राज्य शासन ने इस आयोग का गठन किया है।

सोमवार को सतना जिले में आयोजित बैठक में आयोग ने अधिकारियों से उनके अनुभव आधारित सुझाव लिए। मिश्रा ने बताया कि आयोग भविष्य में संभाग, जिला, तहसील व जनपद जैसी इकाइयों के पुनर्गठन संबंधी अनुशंसाएँ तैयार करेगा। इसमें भौगोलिक, सामाजिक, जनसंख्या और क्षेत्रफल जैसे पहलुओं को आधार बनाया जाएगा। प्रथम चरण में अधिकारियों और कर्मचारियों से सुझाव लिए जा रहे हैं, जबकि अगले चरण में जनप्रतिनिधियों और जनता से फीडबैक लिया जाएगा। इसके लिए पोर्टल और वेबसाइट भी विकसित किए गए हैं।

आयोग के सदस्य मुकेश शुक्ला ने पुनर्गठन संबंधी प्रश्नावली भरने का प्रशिक्षण दिया। सचिव अक्षय कुमार सिंह ने जिलों की मूलभूत जानकारी पोर्टल पर अपडेट रखने और सेवा अनुभवों से सुधार सुझाव भेजने पर जोर दिया। बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना सहित कई अधिकारियों ने जिले की स्थिति पर अपने सुझाव रखे।

Next Post

बारिश: उमस भरी गर्मी से मिली राहत, शहर की नालियां उफान पर

Mon Sep 15 , 2025
रीवा।पिछले कई दिनो से झमाझम बारिश नही हुई थी, लिहाजा उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. सुबह से दोपहर तक तेज धूप थी लेकिन 2.30 बजे के बाद अचानक घने काले बादलों के साथ राहत भरी झमाझम बारिश हुई. आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से शहर की सडक़ो […]

You May Like