इंदौर: पुलिस कमिश्नरेट के जोन-1 और जोन-4 में बुधवार को नए डीसीपी ने पदभार ग्रहण कर लिया. चार्ज संभालते ही दोनों नवागत अफसरों ने अधीनस्थ अधिकारियों से मुलाकात कर लंबित अपराधों और क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली. बैठक में बदमाशों पर शिकंजा कसने और पेंडिंग मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए.
हाल ही में राज्य शासन द्वारा जारी तबादला सूची में युवा आईपीएस अफसर श्रीकृष्ण लालचंदानी को जोन-1 और आनंद कलादगी को जोन-4 की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आदेश मिलने के बाद दोनों अधिकारी बुधवार को इंदौर पहुंचे और देर शाम तक पदभार ग्रहण कर लिया. श्रीकृष्ण लालचंदानी इससे पहले भी इंदौर में सेवाएं दे चुके हैं. पुलिस कमिश्नरेट बनने के शुरुआती दौर में वे एसीपी विजयनगर रह चुके हैं. वहीं आनंद कलादगी इंदौर आने से पूर्व जबलपुर में एडिशनल एसपी पद पर पदस्थ थे. पदभार संभालने के बाद दोनों अफसरों ने अपने-अपने जोन के एडिशनल डीसीपी और एसीपी के साथ बैठक की. बैठक के बाद वे क्षेत्रीय भ्रमण पर भी निकले और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
