पाकिस्तान का आतंकियों को घुसपैठ कराने का प्रयास विफल: LOC पर सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर, 28 अगस्त। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पाकिस्तानी सेना की शह पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने ढेर कर दिया। यह घटना तब हुई जब भारतीय सेना के जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा और आतंकियों को समर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की।

सेना का जवाबी ऑपरेशन

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों ने LoC पार कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी। सतर्क जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और उन्हें घेर लिया। घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया गया। फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकवादी मौजूद न हो।

पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी

यह घटना एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को उजागर करती है, जो लगातार भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करता है। भारतीय सेना ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर साबित कर दिया कि वह देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सफल ऑपरेशन से जवानों का मनोबल बढ़ा है, वहीं घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

Next Post

किश्तवाड़ में भीषण आग: कई मकान जलकर राख, 7 लोग घायल, बचाव और राहत कार्य जारी

Thu Aug 28 , 2025
किश्तवाड़, 28 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक भीषण आग लगने से कई मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि इसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। […]

You May Like