आज टेंडर का अंतिम दिन था. एमआर-10 आईएसबीटी को लेकर प्री बिड टेंडर प्रक्रिया में शर्तो में कुछ बदलाव किया है. उसके बाद आईएसबीटी के टेंडर तारीख एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाई है. इसी तरह सीनियर सिटीजन बिल्डिंग को लेकर भी प्री बीड टैंडर में कुछ शर्तो में त्रुटि होने से बिल्डिंग के रखरखाव को लेकर तारीख बढ़ाई गई है. सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के टेंडर की अंतिम तारीख 15 अप्रैल रखी गई है.
अंतिम बार बढ़ा रहे
आईडीए सूत्रों भी अनुसार आईएसबीटी और सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के टेंडर की तारीख अंतिम बार बढ़ाई जा रही है. इसके बाद जो कंपनी टेंडर शर्तों के साथ भाग लेगी, उसका चयन तय नियमों के आधार पर बोर्ड में किया जाएगा.