दुर्घटना में दो युवक घायल, चालक कार लेकर मौके से हुआ फरार
उज्जैन। नागदा मार्ग माली खेड़ी फंटा पर रविवार रात कार और एक्टिवा के बीच हुई भिड़ंत हो गई। एक्टिवा पर मालीपुरा के चार युवक सवार थे एक युवक की मौके पर मौत हो गई दो घायल हुए थे जिन्हें रात में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
मालीपुरा के रहने वाले चार युवक मंथन परमार, सिद्धार्थ गोयल, हर्षद चावड़ा और कुशल चौहान एक्टिवा पर सवार होकर देर रात नागदा मार्ग से उज्जैन की ओर आ रहे थे। उन्हेल थाना क्षेत्र के माली खेड़ी घंटा पर उनकी भिड़ंत सामने आ रही कार से हो गई। कार की रफ्तार तेज होने से एक्टिवा पर सवार चारों युवक दूर जाकर गिरे। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। तीन युवक घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। एक युवक को चोट नहीं लगी थी वह दुर्घटना स्थल से बस में सवार होकर उज्जैन परिजनों को घटना की जानकारी देने के लिए आ गया। स्वास्थ्य केंद्र लाए गए युवको का डॉक्टर ने परीक्षण किया तो मंथन की मौत होना सामने आया। घायल सिद्धार्थ और हर्षद को उपचार के लिए भर्ती किया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच चुकी थी वहीं उज्जैन से सूचना मिलने पर परिजन भी उन्हेल पहुंच गए थे। दोनों घायलों को उपचार के लिए रात में जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी सामने आई है कि दुर्घटना का शिकार हुए युवक एक्टिवा पर सवार होकर घड़ी वाले बाबा के मंदिर गए थे। जैसे ही रात में युवकों के साथ हुई दुर्घटना और एक युवक की मौत होने की खबर मालीपुरा पहुंची क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया था। देर रात तक क्षेत्रवासी अपने घरों के बाहर बैठे दिखाई दिए और एक दूसरे से घटना की जानकारी लेते रहे। सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद शव अंतिम संस्कार से पहले घर लाया गया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी और समाज जन अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए एकत्रित हो गए।