खिलचीपुर/ब्यावरा। खिलचीपुर नगर में बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात्रि को एक मकान में चोरी की बड़ी वारदात होने की घटना सामने आई है, चोर यहां से लाखों रुपये कीमती आभूषण, नगदी ले गये. अलमारी के ताले बिना तोड़े मास्टर चाबी से खोलकर चोरी की गई.
जानकारी के अनुसार खिलचीपुर में बस स्टेण्ड के समीप स्थित गोपी गार्डन कॉलोनी में निवासरत् व्यवसायी राहुल सोनी का मकान है. परिजनों के अनुसार रात्रि करीब 1 बजे दो अज्ञात नकाबपोश मकान के भीतर घुस आये और लगभग 8 लाख रुपये कीमत के आभूषण, 40 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गये.
तीसरी मंजिल का दरवाजा मिला खुला
फरियादी राहुल सोनी के अनुसार रात करीब 1 बजे जब वह सो रहे थे तभी दो नकाबपोश किचन के पास वाले कमरे में घुसे. उन्होंने अलमारी का लॉक मास्टर चाबी से खोलकर उसमेें रखे सोने का हार, दो जोड़ी कंगन, चेन, मुकुट, झुमकी, दो मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, कान की चेन, चांदी की पायल सहित कुल 8 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए. चोर गहने के डिब्बे घर के बाहर फेंक गये.
मां ने देख लिया पर हिम्मत नहीं जुटा पाई
फरियादी के अनुसार उनकी मां कृष्णा बाई ने दो नकाबपोश व्यक्तियों को कमरे से निकलते हुए देख लिया था किंतु वह डर के कारण बता नहीं सकी. समीप के कमरे में ही फरियादी श्री सोनी सो रहे थे. रात्रि को लगभग डेढ़ बजे बाद राहुल सोनी के बड़े भाई सोनू अपनी पत्नि के साथ मेल में दुकान बंद करके घर लौटे तब मां ने मेन गेट का दरवाजा खोलते हुए उनको घटना की जानकारी दी. जैसे ही परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और सामान बिखरा मिला. घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दी. गुरुवार सुबह टीआई श्री शर्मा एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा जांच-पड़ताल शुरु की. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची.
चोरी की घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरु कर दी गई. चोरों ने मकान में प्रवेश कैसे किया इसकी जांच की जा रही है. अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.
विवेक शर्मा
थाना प्रभारी खिलचीपुर