जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में समय उस समय तहलका मच गया जब एक तेंदुआ बिल्डिंग परिसर के अंदर घुस गया इस दौरान उसने कर्मचारी पर हमले की भी कोशिश की है। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दे दी गई जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ मौजूद है ।
ओएफके एफ -6 सेक्शन के कर्मी सुबोजित रॉय किसी काम के सिलसिले में समीप ही विस्फोट व अन्य सामग्री रखने वाली मैग्जीन के पास गए हुए थे। तभी सुबोजित रॉय पर पीछे से तेंदुए ने हमला करने की कोशिश की है।जिसको लेकर फैक्ट्री प्रशासनिक अमला और वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।