जबलपुर। एक जालसाज ने खुद को आर्मी मैन बताते हुए ट्रैक्टर बेचने के नाम पर युवक को 1 लाख 80 हजार रुपए की चपत लगा दी।
पुलिस ने रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
राँझी पुलिस के मुताबिक वीरेन्द्र कुमार चक्रवर्ती 30 वर्ष निवासी मड़ई रांझी थाना राँझी ने लिखित शिकायत की कि फेस बुक पर ट्रैक्टर का विज्ञापन आया उसने उस विज्ञापन में ट्रैक्टर खरीदने के लिये कमेन्ट में मोबाइल नंबर लिखा जिसके बाद उसकेे मोबाइल पर फोन आया एवं उससे बताया गया कि मैं ट्रैक्टर बेच रहा हूं और फोन करने वाले ने कहा कि मैं आर्मी में काम करता हूं मेरा स्थान्तरण जम्मू कश्मीर में हो गया है, ट्रैक्टर 1 लाख 80 हजार में बेच रहा है बोला कि नंबर दे रहा है उक्त नंबर पर पैसा डाल दो, उसने मोबाइल पर 5 हजार रुपये भेज दिया जिसका बैंक खाता एक्सिस बैंक का है फिर वह एमपी आनलाइन से इसी नंबर से 15 हजार रुपये भिजवाया, धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति ने दूसरे खाता कैनरा बैंक खाता धारक का नाम वाहिद है। धोखाधड़ी करने वाले ने विभिन्न तारींखो पर उससे कुल 1 लाख 80 हजार रुपये अलग अलग खातों मंे डलवाया, लेकिन उक्त व्यक्ति ने ट्रैक्टर नही दिया है।