स्वच्छता सर्वेक्षण टीम शहर में रहकर ले रहे फीडबैक
फीडबैक-निरीक्षण तय करेगा जबलपुर की स्वच्छता रैंकिंग
जबलपुर: नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जबलपुर वासियों को दी जाने वाली सुविधाओं और स्वच्छता की परीक्षा का जिम्मा इन दिनों दिल्ली से जबलपुर आई 6 सदस्यीय केंद्रीय टीम के हाथों में है। जो कि करीब 10 दिनों में पूरा सर्वे करने के बाद जबलपुर की स्वच्छता रैकिंग भी तय करेगी कि जबलपुर सफाई के मामले में किस पायदान पर है।
अभी 4 दिनों में स्वच्छता की टीम ने शहर के करीब 10 वार्डों का निरीक्षण कर लिया है।जानकारी के अनुसार टीम के सदस्य नगर निगम के संसाधनों डंपर, टिपर, पोकलिन मशीन, जेसीबी आदि का भौतिक निरीक्षण के साथ सड़क, नाली के साथ तालाबों का भी निरीक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों से स्वच्छता के मानकों पर 10 सवालों के बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं जिनके ऑन लाइन फार्म भरवाए जा रहे हैं।
अचानक वार्डों में पहुंच रही टीम
उधर स्वच्छता टीम के जबलपुर में होने के दौरान नगर निगम का स्वास्थ्य अमला भी अपने काम पर जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की बैठकें भी आयोजित की जा रहीं हैं। लेकिन अभी स्वास्थ्य अमले के सामने ये समस्या सामने आ रही है है कि केंद्रीय टीम बिना बताए आकस्मिक रूप से किसी भी वार्ड में पहुंच रही है। टीम के मौके से निकल जाने के बाद अब स्वास्थ्य अमले को जानकारी मिल रही है कि टीम निरीक्षण कर निकल चुकी है।
इनका कहना है
दिल्ली से जबलपुर आई स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने अभी तक करीब 10 वार्डों का निरीक्षण कर लिया है। इस दौरान टीम द्वारा वार्डों के अंतर्गत आने वाली होटलें, तालाबों के साथ-साथ इलाकों की सफाई व्यवस्था की परख की गई है। नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर को स्वच्छ बनाए रखने में लगातार अथक प्रयास किए जा रहे हैं।
–प्रीति यादव, कमिश्नर, नगर निगम जबलपुर
