फ्लोरिडा, 24 मार्च (वार्ता) सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अर्जेंटीना के कैमिलो उगो कैराबेली को हराकर मियामी ओपन के अंतिम 16 में जगह बनाई।
चौथी वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने अर्जेंटीना के कैराबेली को 6-1, 7-6, (7-1), से हराया। जोकोविच ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला सेट मात्र 34 मिनट में जीत लिया और दूसरे सेट में जल्दी ही ब्रेक ले लिया। 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने जोकोविच ने टाई-ब्रेक के बाद कैराबेली को 7-1 से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की।
इस जीत के साथ ही जोकोविच एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट्स में 411 जीत के आंकड़े पर पहुंच गए हैं और वह राफेल नडाल से आगे निकल गए हैं तथा ऑल-टाइम सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।
सातवें मियामी ओपन खिताब की तलाश में 37 वर्षीय खिलाड़ी जोकोविच अंतिम 16 में इटली के लोरेंजो मुसेट्टी से भिड़ेंगे। इटली के मुसेट्टी ने कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 4-6, 6-2, 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
दूसरी ओर, नौवीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्टेफानोस त्सित्सिपास, अमेरिका के 24वीं वरीयता प्राप्त सेबेस्टियन कोर्डा से 7-6 (7-4) 6-3 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एक अन्य मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने रूस के करेन खाचानोव को 6-7 (7-3) 6-4, 7-5 से हराया।