सेठ ने नौकरी से निकाला इससे नाराज नौकर ने लगाई थी कपड़ा दुकान में आग

इंदौर: बुधवार को कपड़ा बाजार में आग लगने की घटना साजिश निकली, मामले में पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कबूल किया है कि उसने सेठ से नाराज होकर दुकान को आग के हवाला कर दिया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.कपड़ा बाजार में बुधवार को 22 दुकानों को आग के हवाले करने वाले एक दुकान के कर्मचारी को सराफा पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने सेठ से नाराज था, इसलिए उसने उसकी दुकान में आग लगा दी थी. आरोपी का कहना है कि उसने नौकरी से निकाल दिए जाने के बाद गुस्से में आकर यह कांड किया हालांकि, उसे यह नहीं पता था कि इस कृत्य से इतना बड़ा हादसा हो जाएगा. मामले में डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि उन्हें उक्त घटना की जानकारी दोपहर में मिली, घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने पाया कि जिस स्थान पर आग लगी थी, वहां एक व्यक्ति को आते-जाते देखा गया था.

इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान के लिए जांच शुरू की. आरोपी ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था, लेकिन जब पुलिस ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों से उसकी पहचान कराई, तो पता चला कि वह द्वारकापुरी का रहने वाला देवा नामक कर्मचारी था. देवा ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

Next Post

VS में कांग्रेस का प्रदर्शन परिवहन विभाग का मामला CBI को सौंपो

Fri Mar 21 , 2025
भोपाल:मप्र विधानसभा में शुक्रवार को फिर से परिवहन मामले में हंगामे की स्थिति निर्मित हुई। प्रतिपक्ष कांग्रेस इस प्रकरण की सीबीआई से जाँच की मांग कर रहा है। सदन में जाने से पहले कांग्रेसियों ने बाहर प्रदर्शन कर इसकी जांच की मांग की। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email […]

You May Like