नीमच: पी.एम.कालेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में पिछले माह आयोजित केम्पस प्लेसमेंट में 800 विद्यार्थियों का इंटरव्यू और व्यक्तित्व परीक्षण परीक्षा ली थी उनमें से 106 विद्यार्थियों को कंपनियों ने अच्छे आकर्षक वेतनमान पर अपने संस्थान में रोजगार प्रदान करने हेतु जाब आफर किया है इस हेतु उन्हें एपोइंटमेंट लेटर महाविद्यालय में विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में प्रदान किए गए।
परिहार ने कहा कि मोहन सरकार निरंतर युवाओं की चिंता करते हुए उनके लिए रोजगार एवं करियर के अवसर निर्मित करने हेतु दृढ़ संकल्पित है । आने वाले वर्षों में रोजगार के लिए अनेक कंपनियों से एम ओ यू किया जायेगा।जनभागीदारी प्रबंधन समिति अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा ने कहा कि किसी भी सरकारी महाविद्यालय के बच्चों को देश की नामी कंपनियों के द्वारा अपने यहां सर्विस हेतु आमंत्रित करना महाविद्यालय के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय और गौरवशाली उपलब्धि है । अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मिश्रा, करियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल आफिसर डॉ संजय जोशी, डॉ प्रभावती भावसार , डॉ अर्चना पंचोली, डॉ, सी.पी.पंवार ने किया।
