महिला पुलिसकर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर 

इंदौर. महिला पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर डीआरपी लाईन में लगाया गया. शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भाग लिया.

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अंकित सोने ने बताया कि पुलिस द्वारा निरंतर कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत डीआरपी लाईन में महिला पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए हड्डी एवं जोड़ रोगों की नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में एनके ऑर्थो केयर की प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. प्रविशी पिंगले और उनकी टीम द्वारा महिलाओं की हड्डियों व जोड़ों की विस्तृत जांच की गई, शिविर में विशेषज्ञों ने महिला पुलिसकर्मियों को हड्डी व जोड़ संबंधी समस्याओं के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, उचित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने एवं बैठने-उठने के सही तरीके जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्यगत सलाह भी दी गई.

Next Post

कोनसाइंट को हराकर गोल हंटर्स ने लगाई खिताबी हैट्रिक

Wed Mar 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 12 मार्च (वार्ता) गोल हंटर्स फुटबाल क्लब ने कोनसाइंट फुटबाल को 5-1 से हरा कर फुटसल दिल्ली लीग का खिताब जीत लिया। यह हंटर्स का लगातार तीसरा खिताब है। आज यहां के डी जाधव इंदिरा […]

You May Like

मनोरंजन