ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने बांटे पंपलेट्स 

चैकिंग के दौरान 164 के चालान भी काटे

भोपाल, 8 जनवरी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सड़क हादसों में कमी लाने और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. बुधवार को यातायात पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वाहन चालकों को पंपलेट्स बांटकर नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया. चैकिंग के दौरान कुल 164 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है. यातायात पुलिस द्वारा पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, रेतघाट तिराहा, रोशनपुरा चौराहा समेत विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों को पंपलेट्स बांटे. इस दौरान लापरवाह वाहन चालकों को समझाईश और चेतावनी भी दी गई. लोगों से अपील की गई कि वह वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालने करें, जिससे सड़क हादसों से बचा जा सके. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने, वाहन चलाते समय मोबालि का इस्तेमाल नहीं करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बिठाने, ओवर स्पीडिंग और स्टंटबाजी नहीं करने, ट्रैफिक सिग्नल जंप करने से बचने समेत यातायात से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी गई. चैकिंग के दौरान हुई चालानी कार्रवाई सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों और तिराहों पर चैकिंग भी की जा रही है. इस दौरान बिना हेलमेट के 79, बिना सीटबेल्ट के 27, तीन सवारी 07 एवं तेज गति वाले 04 सहित अन्य कुल 164 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात थाने के दूरभाष नंबर 0755-2677340 अथवा 2443850 पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Post

आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश

Wed Jan 8 , 2025
सतना! प्रमुख दिगंबर आचार्य, राष्ट्र संत, आचार्य भगवान श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य नवाचार्य गुरुवर श्री समय सागर जी महाराज ससंघ 23 साधुओं का आज दोपहर 3:00 बजे भव्य नगर प्रवेश हुआ! नगर के प्रथम नागरिक महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी, सर्व समाज, श्वेतांबर जैन संघ, पन्नीलाल […]

You May Like