प्लाट के नाम पर की लाखों की ठगी

इंदौर: गांधीनगर थाना क्षेत्र में ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने एक बिल्डर के खिलाफ 9.50 लाख की ठगी के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.गांधी नगर थाना प्रभारी अनील यादव ने बताया कि फरियादी त्रिलोक मालाकार निवासी कालानी नगर की रिपोर्ट पर बिल्डर बाबूलाल पिता केसर सिंह ठाकुर निवासी मुरई कॉलोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

फरियादी त्रिलोक ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि बाबूलाल ठाकुर कल्याण संपत्ति विहार कॉलोनी में प्लाट खरीदने बेचने का काम करता है. उसने मुझे प्लाट पर मकान बनाकर देने को बोल कर 29 लाख रुपए में एक प्लाट बॉबी कपूर से दिलाया. इस पर बाबूलाल ने कहा कि वह उसे 9.50 लाख रुपए अलग से दे दे इसके अलावा लोन करवाकर मकान बनाकर दे देगा. उसकी बातों में आकर 9.50 लाख का पेमेंट कर दिया. फरियादी त्रिलोक ने पुलिस को यह भी बताया कि ठेकेदार बाबूलाल ने मकान की रजिस्ट्री करने के बाद मकान बनाने की बात कही लेकिन वह मकान नहीं बनाया और पैसे वापस नहीं दिए हैं, पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Next Post

सदर चौपाटी के चारों ओर अतिक्रमण, बीच सड़क पर चलने की मजबूरी

Wed May 14 , 2025
जबलपुर: शहर की सदर चौपाटी एवं आसपास के क्षेत्र में इन दिनों सड़को पर खड़े होते वाहन और फुटपाथ पर सजती फूल की दुकानों से आम जनता परेशान होने लगी है। बात करे अगर सदर चौपाटी के पास फूल विक्रेताओं की अस्थायी दुकानो की तो यह इन दिनों पूरी तरह […]

You May Like