सदर चौपाटी के चारों ओर अतिक्रमण, बीच सड़क पर चलने की मजबूरी

जबलपुर: शहर की सदर चौपाटी एवं आसपास के क्षेत्र में इन दिनों सड़को पर खड़े होते वाहन और फुटपाथ पर सजती फूल की दुकानों से आम जनता परेशान होने लगी है। बात करे अगर सदर चौपाटी के पास फूल विक्रेताओं की अस्थायी दुकानो की तो यह इन दिनों पूरी तरह से फुटपाथ पर फैल चुकी हैं। जिसके चलते रोज इस रास्ते से गुजरने वाले हजारों राहगीर परेशान हो रहे है। पहले यह दुकानें चौपाटी परिसर के अंदर बनी गुमटियों में संचालित होती थीं। लेकिन चौपाटी के सौंदर्याकरण और पुनर्निर्माण के दौरान इन गुमटियों को हटा दिया गया था।
जम चुके हैं अतिक्रमण
किसी समय यहां सड़को पर सजी दुकानें अस्थायी हुआ करती थी जोअब स्थायी रूप ले चुकी है। फुटपाथ पर रखी फूलों की टोकरी न केवल पैदल चलने वालों का रास्ता रोक रही हैं, बल्कि ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न कर रही हैं। विशेषकर शाम के समय जब खरीदारों की भीड़ बढ़ जाती है, तब स्थिति बेहद विकट हो जाती है। लोग सड़क पर उतरकर चलने को मजबूर होते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जानकार बताते हैं कि इस समस्या को लेकर कई बार छावनी परिषद को अवगत कराया जा चुका है।

Next Post

हटौली वेयर हाउस घोटाला; दूसरी जांच में 6 लोग दोषी, FIR की तैयारी

Wed May 14 , 2025
जबलपुर: मझौली के हटौली वेयरहाउस में गेहूं में मिट्टी मिलाने के मामले में दूसरी जांच रिपोर्ट ने 6 लोगों को दोषी पाया है। पहले की जांच रिपोर्ट को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने खारिज कर दिया था क्योंकि उसमें एक व्यक्ति पर ही शक जताया गया था। अब जिला प्रशासन एफआईआर […]

You May Like