जबलपुर: हनुमानताल थाना अंतर्गत सुुब्बाशाह मैदान में हुई चाकूबाजी में एक बालक घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक जफर 16 वर्ष निवासी पचकुईया जलील होटल के सामने हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे फरहान एवं साहिल के साथ सुब्बाशाह मैदान से होते हुये रजा चौक की तरफ जा रहा था सुब्बाशाह मैदान में जुनैद, जुबेर मिले दोनों उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो दोनों हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे जुनैद ने चाकू से हमलाकर वायें पैर के घुटने में चोट पहुंचा दी। दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
