सुब्बाशाह में चाकूबाजी, बालक घायल

जबलपुर: हनुमानताल थाना अंतर्गत सुुब्बाशाह मैदान में हुई चाकूबाजी में एक बालक घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक जफर 16 वर्ष निवासी पचकुईया जलील होटल के सामने हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे फरहान एवं साहिल के साथ सुब्बाशाह मैदान से होते हुये रजा चौक की तरफ जा रहा था सुब्बाशाह मैदान में जुनैद, जुबेर मिले दोनों उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो दोनों  हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे जुनैद ने चाकू से हमलाकर वायें पैर के घुटने में चोट पहुंचा दी।  दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

Next Post

झाडिय़ों में छिपा दिया था लूटा हुआ सोने का हार

Mon Mar 10 , 2025
वृद्धा के गले में झपट्टा मार लूट करने वाले गए जेल जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत दीनदयाल बस स्टेण्ड के पास एक वृद्धा के गले में झपट्टा मारकर सोने का हार-मंगलसूत्र लूटने वाले दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद पाटन बाईपास से भेडाघाट तरफ जाने वाले सर्विस रोड के […]

You May Like