
नीमच। नगर की जनता को विकास का सपना दिखाकर जाजू सागर बांध पर पदस्थ नीमच नगर पालिका अधिकारियों और कर्मियों द्वारा खुले आम करवाई जा रही है पानी की चोरी,जिसका खामियाजा नीमच की जनता को आने वाली गर्मियों में भुगतना होगा।
इन वीडियो में ये नज़ारा आज सुबह और कल शाम का है, जिसमें हरकियाखाल डैम की चादर पर मोटर लगाकर सरे आम की जा रही पानी की चोरी , इसके अलावा इस बांध की लगभग 2500 बीघा से अधिक डूब भूमि पर नगरपालिका नीमच के जिम्मेदारों तथा जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में एक लंबे अरसे में लगातार करवाई जा रही अवैध खेती को सिंचित करने के लिए भी नीमच शहर के एकमात्र पेयजल स्त्रोत जाजू सागर बांध( हर्कियाखाल) से लगभग 300 से अधिक मोटरों अथवा पंपों के जरिए नीमच की जनता के हक का पेयजल चोरी करवाया जा रहा है और तो और यहां पदस्थ डेम प्रभारी राहुल नरवले डेम चौकीदार राजू सरगरा और जोरावर नायक इत्यादि पानी के साथ साथ खुले आम मछलियों की भी जमकर चोरी करवाने में लगे हुए है। साथ ही हर्कियाखाल बिजली विभाग के कर्मचारी भी अवैध खेती करने वालों को बिजली चोरी करने से और अवैध वसूली कर रहे हैं।
पूर्व एवं नव गठित नगरपालिका परिषद को इसका भान होने के बावजूद नीमच की जनता के हक के इस पेयजल की चोरी को अपने निहित आर्थिक लाभ के चलते नहीं रोका गया और ना ही रोका जा रहा है।
जाजू सागर बांध की डूब भूमि के सीमांकन करने व अवैध खेती नष्ट करने तथा पानी चोरी रोकने संबंध में दो साल से अधिक पूर्व सीएम हेल्प 181 लाईन तथा अब तक जनसुनवाई में लगातार अनेकों शिकायतें दर्ज हुई परन्तु ना जाने किस अदृश्य दबाव के चलते धृतराष्ट्र के साथ पंगु बना हुआ नीमच का जिला प्रशासन व नीमच नगर पालिका परिषद।
इस जाजू सागर बांध डूब भूमि के सीमांकन करवाने और इस पर हो रही इस अवैध खेती को रोकने में ना कामयाब और ना काबिल साबित रहा/रही है और अब पानी चोरी की इन ताजा विडियोज को देखकर शायद अपने आपको ना वा$िकफ होने का ढोंग भी करे या फिर इस गेंद को दूसरे पहले की तरह दूसरे के पाले में फेंकते हुए इस नीमच की जनता को छला जाएगा।
बंदर बांट में 25 फीसदी अपने हिस्सेदारी वाले जाजू सागर बांध प्रभारी राहुल नरवले के कंधे पर रखकर चलाई जा रही है बंदूक
और बाकी 75 फीसदी का लुत्फ ले रहे हैं नीमच नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार तथा जनप्रतिनिधि, बाद में पानी को तरसेगी नीमच की आम जनता फिर से खरीदेंगे दूसरे बांध से पानी साथ ही नपा को नीमच जनता ही देगी बढ़ा हुआ जलकर।
इनका कहना है –
आप के माध्यम से मुझे अभी जानकारी मिली है दो तीन दिन पहले भी हमने अवेध मोटर से पानी निकासी पर करवाही कर 4 मोटर पाइप जब्त किया था अभी कर्मचारियों को बोलकर कार्यवाही करते है।
– महेन्द्र वशिष्ट, सीएमओ, नगर पालिका नीमच
