मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की घोषणा

महेश्वर, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश सरकार ने आज शराबबंदी की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए तय किया कि राज्य के 17 प्रमुख धार्मिक नगरों में शराबबंदी की जाएगी। इन नगरों में कोई भी शराब दुकान नहीं रहेगी और न ही वर्तमान में मौजूद इन दुकानों को कहीं और स्थानांतरित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यहां राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने तय किया कि उज्जैन नगर निगम क्षेत्र समेत 17 धार्मिक नगरों में मौजूदा सभी शराब दुकानें बंद की जाएंगी। इनमें एक नगर निगम के अलावा नगर पालिका, नगर परिषद और ग्राम पंचायत क्षेत्र भी शामिल हैं।
डॉ यादव ने कहा कि उज्जैन के अलावा ओंकारेश्वर, महेश्वर, दतिया, मैहर, सलकनपुर, कुंडलपुर समेत 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने यह भी तय किया है कि अब राज्य के मंत्री अपने विभाग के हित में विशेष परिस्थितियों में तबादले भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि नयी तबादला नीति अभी आना शेष है, लेकिन परिस्थिति विशेष के लिए अभी निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य में महिलाओं के हित में भी अनेक निर्णय लिए गए हैं। राज्य में विकास की योजनाओं संबंधी भी अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने इस अवसर पर देवी अहिल्याबाई होल्कर का भी स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।

Next Post

गणतंत्र दिवस पर भोपाल में ध्वज फहरायेंगे मंगुभाई

Fri Jan 24 , 2025
भोपाल, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वज फहरायेंगे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में ध्वज फहरायेंगे और जिला मुख्यालयों पर मंत्रीगण एवं कलेक्टर ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार […]

You May Like