वायु सेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

नयी दिल्ली 07 मार्च (वार्ता) वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालाकि पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा।

वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह जगुआर विमान नियमित प्रशिक्षण उडान पर था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि पायलट ने सुझबूझ दिखाई और विमान को आबादी से दूर ले जाने में सफल रहा।

प्रवक्ता ने कहा कि विमान को आबादी से दूर ले जाने के बाद पायलट पैराशूट की मदद से छलांग लगाकर सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा।

उन्होंने कहा कि वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये हैं।

Next Post

राहुल ने गुजरात में की पार्टी नेताओं के साथ बैठक

Fri Mar 7 , 2025
नयी दिल्ली, 07 मार्च (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी के प्रदेश, जिला तथा ब्लॉक स्तर के नेताओं के साथ बैठक कर जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति का जायजा लिया। श्री गांधी के साथ इस […]

You May Like