एलजी शोरूम में अज्ञात कारणो से लगी भीषण आग

करोड़ों का सामान जलकर खाक, सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल

नवभारत न्यूज

रीवा, 4 मार्च, शहर में संचालित एलजी शोरूम में अज्ञात कारणो से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे आसपास हडकम्प की स्थित निर्मित हो गई. वही सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची. जिसके बाद कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से करोडो का नुकसान बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार रीवा के बरा स्थित विशाल मेगा मार्ट के समीप एलजी शोरूम की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन शोरूम के ऊपर की बिल्डिंग में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया और आग ग्राउंड फ्लोर सहित आसपास की दुकानों की ओर भी बढ़ रही थी. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है. रीवा के सत्यम एंटरप्राइजेज एलजी शोरूम में लगी आग से करोड़ों रुपए की नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है, जानकारी के अनुसार जिस फ्लोर पर यह आग लगी है वहां करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज के साथ-साथ फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. हालाकि आग कैसे लगी, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

Next Post

अमेरिका के समर्थन के बिना छह महीने तक रूस का सामना कर सकता है यूक्रेन : वेनिस्लावस्की

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कीव, 04 मार्च (वार्ता) यूक्रेन की संसदीय रक्षा समिति के सदस्य फेदिर वेनिस्लावस्की ने कहा है कि उनका देश अमेरिका के समर्थन के बिना छह महीने तक रूस का सामना कर सकता है। आरबीसी-यूक्रेन ऑनलाइन मीडिया आउटलेट […]

You May Like

मनोरंजन