माधुरी दीक्षित के स्टेप्स और एक्सप्रेशन्स को कॉपी करती थी मलाइका अरोड़ा

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियंस का टशन के मंच पर बताया है कि वह माधुरी दीक्षित की तरह अपने बाल काटती थी और उनके स्टेप्स और एक्सप्रेशन्स को कॉपी करती थी।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का होमग्रोन फ़ॉर्मेट “इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियंस का टशन”, जिसकी मेज़बानी हर्ष लिम्बाचिया कर रहे हैं, दर्शकों के लिए एक और हफ्ता शानदार डांस, मनोरंजक बातचीत और भावनात्मक परफ़ॉर्मेंस लेकर आ रहा है। टीम ओनर मलाइका अरोड़ा “इंडियाज़ बेस्ट डांसर” का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जबकि गीता कपूर सुपर डांसर के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों की अगुवाई कर रही हैं।

दिग्गज कोरियोग्राफ़र रेमो डिसूज़ा जजिंग पैनल का नेतृत्व कर रहे हैं, जो इस दमदार प्रतियोगिता में निष्पक्षता सुनिश्चित करेंगे। इस हफ्ते, शो ‘गणतंत्र दिवस’ के अवसर पर भारतीयता की भावना का जश्न मनाएगा और सम्मानित करेगा। उत्साह को बढ़ाने के लिए, शो के सेट पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के प्रतिभागी तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना और निक्की तंबोली पहुंचे, जिनके साथ नोरा फतेही और जेसन डेरुलो भी मौजूद थे। तेजस्वी और दीपिका सुपर डांसर का समर्थन करेंगी, जबकि निक्की और गौरव “इंडियाज़ बेस्ट डांसर” का समर्थन करेंगे।

सबसे मनमोहक पलों में से एक था सौम्या कम्बले का माधुरी दीक्षित को समर्पित शानदार परफ़ॉर्मेंस। उनकी परफ़ॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उन पर गहरी छाप छोड़ी। लेकिन जो बात सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित कर गई, वह थी टीम ओनर मलाइका अरोड़ा का माधुरी दीक्षित के प्रति प्रेम।

मलाइका ने सौम्या की तारीफ करके अपने बचपन से माधुरी दीक्षित के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते हुए कहा, गर्वित मां, गर्वित टीम ओनर! जब भी यह लड़की मंच पर कदम रखती है, तो वह आपको अपनी ओर खींचकर मोहित कर देती है। आप सौम्या की जितनी भी तारीफ करें, वह शांत और विनम्र रहती है, और यही आपको जीवन में आगे ले जाएगा। आप मेरी सबसे फेवरेट हो! आज आप मेरी पसंदीदा आर्टिस्ट के गानों पर परफ़ॉर्म कर रही हैं। माधुरी दीक्षित का कोई फैन न हो, ऐसा कोई नहीं है। हमने उन्हें देखते हुए, उन्हें कॉपी करते हुए बड़े हुए हैं। मुझे अब भी याद है, मैं आईने के सामने उनके स्टेप्स करती थी। मैं कभी भी वह मौका नहीं छोड़ती। मैं उनके जैसे बाल कटवाती थी, उनके स्टेप्स और एक्सप्रेशंस को कॉपी करती थी। यह परफ़ॉर्मेंस हम सभी एमडी फैंस के लिए है।

Next Post

महांकुभ मेला में हुयी एनीमेटेड फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रयागराज, (वाार्त) इंडो-जापानी एनीमेटेड फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग महाकुंभ मेले में की गयी। इस खास स्क्रीनिंग में 200 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने भाग लिया, जिन्हें पहली बार वाल्मीकि की रामायण […]

You May Like