नवभारत न्यूज
खंडवा। 36 एमपी बटालियन खंडवा द्वारा एनसीसी बी सर्टिफिकेट परीक्षा एग्रीकल्चर कॉलेज में हुई।
कुल 257 कैडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन संजीव सपकाले बताया कि बी-सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। पहले भाग में कैडेट्स का प्रायोगिक परीक्षण किया गया। इसमें परेड, मानचित्र पढऩे की कला और विभिन्न प्रकार की बंदूकों का ज्ञान एवं उनके उपयोग आदि का परीक्षण किया गया।
दूसरे दिन लिखित परीक्षा का आयोजन कैप्टन एमएस मोरे, लेप्टनेंट कपिल दूबे, लेप्टन. सुशील महेश्वरी, लेप्टन एस एस डावर, लेप्टन पुषपेंद्र नामदेव, लेप्टन सबल रावत, लेप्टन इशिका वर्मा द्वारा किया गया । इन्होंने बताया कि एनसीसी के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में दो वर्ष पूर्ण होने पर बी-सर्टिफिकेट की परीक्षा आयोजित की जाती है।
ये हैं फायदे
यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कैडेट एनसीसी के सी-सर्टिफिकेट परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होता है। एनसीसी का बी और सी-सर्टिफिकेट धारी विद्यार्थी को शासन की विभिन्न योजनाओं और भर्ती में अतिरिक्त लाभ दिया जाता है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद एनसीसी में जाने के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा है। खासतौर पर लड़कियों में भी एनसीसी के प्रति खासा रुझान देखा जा रहा है।