चंबल वाटर प्रोजेक्ट में कार्य करते समय मिट्टी धंसने से उसमें दबकर मजदूर की मौत

मुरैना, 27 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में चंबल वाटर प्रोजेक्ट का कार्य करते समय पाइप डालने के दौरान मिट्टी धंसने से उसमें दबकर आज एक मजदूर की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित अंबाह बाइपास पर चंबल वाटर प्रोजेक्ट का पानी की पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा था। उसी दौरान पाइप डालते समय मिट्टी धंसने से एक मजदूर धर्मेंद्र राजवर उसमें दब गया। आधा घंटे तक मिट्टी में दबे रहने के बाद जब मिट्टी को जेसीबी की मदद हटाया गया। तब मजदूर को मिट्टी से निकालकर उपचार के लिए मुरैना के जिला चिकित्सालय भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों और साथी मजदूरों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि मजदूर की मौत ठेकेदार की लापरवाई से हुई है क्योंकि ठेकेदार मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण दिए कार्य करने को मजबूर करता है और उसी का परिणाम है कि आज एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजे जाने के बाद पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Next Post

जीप की टक्कर से मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्री सहित तीन लोगों की मौत

Thu Feb 27 , 2025
सागर, 27 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में जीप की टक्कर से मोटर साइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में पिता पुत्री शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम सेमरा दंत निवासी हेतराम पटेल (45) अपनी 18 वर्षीय पुत्री प्रीति […]

You May Like